समुन्नत पशु प्रजनन कार्यक्रय
दिनांक : 01/01/2014 - | सेक्टर: ग्रामीण
इस योजना के अंतर्गत प्रगतिशील पशुपालक अथवा प्रशिक्षित गौ सेवक को पेडीग्रिड प्रजनन योग्य मुर्रा सांड प्रदाय किये जाते है।
अधिक जानकारी के लिये देखे http://www.mpdah.gov.in/index.php
लाभार्थी:
सभी वर्ग के पशु पालक।
लाभ:
अनुदान सभी वर्ग के लिए 75 प्रतिशत शेष 25 प्रतिशत हितग्राही अंश |
आवेदन कैसे करें
हितग्राहियों का ग्राम सभा में अनुमोदन। ग्राम सभा से अनुमोदित हितग्राहियों का जनपद पंचायत की सभा में अनुमोदन। जनपद पंचायत के अनुमोदन उपरांत जिला पंचायत की कृषि स्थाई समिति की बैठक में अनुमोदन प्राप्त करना।
संबंधित जिले के निकटतम पशु चिकित्सा अधिकारी/पशु औषधालय के प्रभारी /उपसंचालक पशु चिकित्सा ।