बंद करे

अनुदान के आधार पर नर बकरा प्रदाय योजना

दिनांक : 01/01/2014 - | सेक्टर: ग्रामीण

उददेश्य देशी / स्थानीय बकरियों की नस्ल मे सुधार लाना ।
योजना इस योजना में सभी वर्ग के बकरी पालक को उन्नत नस्ल का एक नर बकरा अनुदान के आधार पर प्रदाय करने का प्रावधान।योजना प्रदेश के सभी जिलों मे क्रियान्वित।
अधिक जानकारी के लिये देखे http://www.mpdah.gov.in

लाभार्थी:

हितग्राही- सभी वर्ग के बकरी पालक जिनके पास न्यूनतम 5 बकरियां हो।

लाभ:

योजना इकाई- जमनापारी,बारबरी एवं सिरोही बकरा इकाई लागत -रूपये 8300.00 ( बकरे का मूल्य 7500.00,बीमा राशि 2.75 प्रतिशत एक वर्ष हेतु रु. 206.00,मिनरल मिक्सचर रु. 394.00 एवं प्रशिक्षण बुकलेट व माॅनिटरिंग कार्ड हेतु 200.00 ) अनुदान- सभी वर्ग के लिए 75 प्रतिशत एवं हितग्राही अंश 25 प्रतिशत ।

आवेदन कैसे करें

चयन प्रक्रिया हितग्राहियों का ग्राम सभा में अनुमोदन। ग्राम सभा से अनुमोदित हितग्राहियों का जनपद पंचायत की सभा में अनुमोदन। जनपद पंचायत के अनुमोदन उपरांत जिला पंचायत की कृषि स्थाई समिति की बैठक में अनुमोदन प्राप्त करना।
संपर्क- संबंधित जिले के निकटतम पशु चिकित्सा अधिकारी/पशु औषधालय के प्रभारी /उपसंचालक पशु चिकित्सा ।