सिटीजन पोर्टल योजना
सिटीजन पोर्टल योजना के अंतर्गत आम नागरिको को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर थाना/कार्यालय आये बिना ही शिकायत की जा सकती है ।
जिला-बैतूल में प्रतिदिन लगभग 100 व्यक्तियो को लाभ दिया जा रहा है ।
लाभार्थी:
सभी व्यक्तियों जिन्हें पुलिस सहायता की आवश्यकता होती है वह Online पोर्टल पर जाकर ही इन सुविधाओ का लाभ लिया जा सकेगा ।
लाभ:
1. थानो में दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट को देखने की सुविधा, 2. 24घण्टे में गिरफ्तार व्यक्ति की देखने की सुविधा, 3. आँनलाईन शिकायत करने की सुविधा , 4. चरित्र सत्यापन-बिना थाने गये चरित्रसत्यापन हेतू Online आवेदन करने की सुविधा, यदि आधार से आवेदन किया जाता है तो प्रमाण पत्र Online ही प्राप्त होगा, 5. गुम दस्तावेज की सूचना दर्ज कराने की सुविधा , 6.मोबाईल से अपनी पहचान बताये बिना पुलिस को महत्वपूर्ण या गोपनीय सूचना देने की सूविधा, 7. आपके निकटतम पुलिस थाने और उसके मार्ग की नक्शे पर जानकारी , 8. इसमें पुलिस विभाग के महत्वपूर्ण दूरभाष नंबरो की सूची भी उपलब्ध है, 9. इसके जरिये गुमशुदगी और अज्ञात शव के बारे में जामकारी ली जा सकती है । 10. चोरी एंव बरामद वाहनों की जानकारी ली जा सकती है ।
आवेदन कैसे करें
सभी व्यक्तियों जिन्हें पुलिस सहायता की आवश्यकता होती है वह Online पोर्टल https://citizen.mppolice.gov.in/ पर जाकर Online पोर्टल लाँगिन कर इन सुविधाओ का लाभ लिया जा सकेगा ।