पशु चिकित्सा विभाग
फ़िल्टर स्कीम श्रेणी वार
नंदी शाला योजना
ग्रामीण क्षेत्रो की स्थानीय अवर्णित/श्रेणीकृत,गौ वंशीय पशुओ की नस्ल सुधार हेतु देशी वर्णित नस्ल के सांडो का प्राकृतिक गर्भाधान संेवाये हेतु पशुपालको को अनुदान आधार पर प्रदाय । ग्राम पंचायत स्तर पर प्रगतिशील पशुपालकों को अनुदान पर देशी वर्णित नस्ल गौ-सांड यथा साहीवाल,थरपारकर,हरियाणा,गिर,गौलव,मालवी,निमाडी,केनकथा आदि नस्ल के प्रदाय । ।योजना प्रदेश के सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्र के लिए लागू । अधिक जानकारी के लिये देखे http://www.mpdah.gov.in/
समुन्नत पशु प्रजनन कार्यक्रय
इस योजना के अंतर्गत प्रगतिशील पशुपालक अथवा प्रशिक्षित गौ सेवक को पेडीग्रिड प्रजनन योग्य मुर्रा सांड प्रदाय किये जाते है। अधिक जानकारी के लिये देखे http://www.mpdah.gov.in/index.php
वत्सपालन प्रोत्साहन योजना
उददेश्य योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में भारतीय देशी नस्ल के गौवंश को बढ़ावा देने के लिए पशुपालकों को प्रोत्साहित करना एवं उनके पास उपलब्ध उच्च आनुवाशिंक गुणों वाले वत्सों का संरक्षण एवं संर्वधन करना है। योजना ऐसे पशुपालक जिनके पास भारतीय देशी उन्नत नस्ल के पशु (गाय) है तथा जिनका दुग्ध उत्पादन उस नस्ल के पशुओं के औसत दुग्ध उत्पादन से 30 प्रतिशत अधिक है एवं उसका वत्स उच्च…
अनुदान के आधार पर नर बकरा प्रदाय योजना
उददेश्य देशी / स्थानीय बकरियों की नस्ल मे सुधार लाना । योजना इस योजना में सभी वर्ग के बकरी पालक को उन्नत नस्ल का एक नर बकरा अनुदान के आधार पर प्रदाय करने का प्रावधान।योजना प्रदेश के सभी जिलों मे क्रियान्वित। अधिक जानकारी के लिये देखे http://www.mpdah.gov.in
अनुदान पर कडकनाथ चूजे का प्रदाय
1. उददेश्य कुक्कुट पालन के माध्यम से हितग्राहियों की आर्थिक स्थिति मे सुधार एवं कडकनाथ नस्ल के संरक्षण एंव संवर्धन हेतु। 2. योजना यह योजना सभी वर्ग के हितग्राहियों के लिये बिना लिंग भेद के 28 दिवसीय 40 चूजे, खाद्यान्न, औषधि, परिवहन का प्रावधानयोजना प्रदेश के समस्त जिलों मे संचालित है। 3. हितग्राही सभी वर्ग के कुक्कुट पालको के लिए । 4. योजना इकाई बिना लिंग भेद के 28 दिवसीय…
आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना
उददेश्य दुग्ध उत्पादन में वृद्धि। हितग्राहियों की आर्थिक स्थिति मे सुधार लाना।पशुओं की दुग्ध उत्पादन क्षमता में वृद्धिरोजगार के अवसर प्रदाय करना योजना योजना सभी वर्ग के हितग्राहीयों के लिए।हितग्राही के पास 5 पशुओं हेतु न्यूनतम 1 एकड़ कृषि भूमि होना आवश्यक है तथा पशुओं की संख्या में वृद्धि होने से आनुपातिक रूप से वृद्धि करते हुए न्यूनतम कृषि भूमि का निर्धारण किया जाएगा। मिल्क रूट को क्रियान्वयन को प्राथमिकता।…
अनुदान पर कुक्कुट इकाई का प्रदाय
अनुदान पर कुक्कुट इकाई का प्रदाय बिना लिंग भेद के 28 दिवसीय 40 रंगीन चूजों की बैकयार्ड इकाई उददेश्य कुक्कुट पालन के माध्यम से हितग्राहियों की आर्थिक स्थिति मे सुधार । योजना यह योजना सभी वर्ग के हितग्राहियों के लिये बिना लिंग भेद के 28 दिवसीय 40 चूजे लो इनपुट टेक्नोलाॅजी खाद्यान्न,औषधि/टीकाकरण एवं परिवहन (चिक बाक्स सहित) का प्रावधानयह योजना समस्त जिलों मे संचालित है। यह योजना सभी वर्ग के…