माडा क्षेत्र
दिनांक : 01/04/2004 - | सेक्टर: ग्रामीण
माडा क्षेत्र प्रभातपट्टन एवं मुलताई के 66 ग्रामो को सम्मिलित किया गया हैं । अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्ययिो का जीवन स्तर उठाने तथा इन ग्रामो में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने हेतु विशेष केन्द्रीय सहायता एवं संविधान के अनुच्छेद 275(1) के तहत् हितग्राहियो को कृषि, फलोद्यान, डेयरी विकास, सिंचाई उपकरण, स्टाप डेम, पेयजल, पुल, पुलिया एवं सी.सी.रोड इत्यादि कार्यो का लाभ दिया जाता हैं ।
लाभार्थी:
ग्रामसभा स्तर पर आयोजित सभा में अधोसंरचना के निर्माण कार्य की मांग ग्रामीणो द्वारा की जाती है। उक्त प्रस्ताव जनपद स्तर पर जाते है वहा से जिला कार्यालय को ्रपाप्त होते है।
लाभ:
01 प्रतिव्यक्ति,बी.पी.ए आदिवासी को 30000- का लाभ का दिया जाता है।
आवेदन कैसे करें
आवेदक का चयन या हितग्राही का चयन ग्राम सभा द्वारा किया जाता है ।