सिटी सर्विलेंश योजना
                                 दिनांक : 15/12/2018 -                                 | सेक्टर: शहरी                              
                            
              पुलिस सीसीटीव्ही सिस्टम के माध्यम से निगरानी करना
लाभार्थी:
पुलिस अधीक्षक बैतूल से अनुमति पश्चात उनसे संबंधित घटना की जानकारी थाना/संबंधित को दी जाती है।
लाभ:
पीडित व्यक्ति को बैतूल शहरी क्षेत्र में होने वाली गुमशुदा, चोरी, एक्सीडेेंट संबंधी घटनाओ के अन्तर्गत उनसे संबंधित घटना की जानकारी दी जाती है।
आवेदन कैसे करें
आवेदक को उनसे संबंधी घटना की जानकारी हेतु दिनांक एवं समय का उल्लेख करते हुये 01 माह के अन्दर आवेदन करने पर उपलब्ध रिकार्ड अनुसार जानकारी दी जाती है।
 
                        
                         
                            