बंद करे

महर्षि बाल्मिकी प्रोत्साहन योजना

दिनांक : 12/02/2013 - | सेक्टर: शहरी , ग्रामीण

अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिभान बालक-बालिकाओं को पुरूस्कत एवं प्रोत्साहित करने की दृष्टि से विभाग के द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं के माध्यम से प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाओं मे प्रवेश की पात्रता परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियो को आई.आई.टी,एम्स प्रवेश,क्लेट प्र्रवेश,एन.डी.ए प्रवेश, इन संस्थाओं में प्रवेश के उपरांत महर्षि वाल्मिकी के प्रकटोत्सव के अवसर पर सम्मनित करने व प्रोत्साहित करन के लिए योजना लागू की गई है ।

लाभार्थी:

अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिभान बालक-बालिकाओं को पुरूस्कत एवं प्रोत्साहित करने की दृष्टि से विभाग के द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं के माध्यम से प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाओं मे प्रवेश की पात्रता परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियो को आई.आई.टी,एम्स प्रवेश,क्लेट प्र्रवेश,एन.डी.ए प्रवेश, इन संस्थाओं में प्रवेश के उपरांत महर्षि वाल्मिकी के प्रकटोत्सव के अवसर पर सम्मनित करने व प्रोत्साहित करने के लिए योजना लागू की गई है । अभ्यर्थी मध्यप्रदेश का मूल निवासी तथा अनुसूचित जाति का होना चाहिए, अभ्यार्थी के माता-पिता/पालको/स्वंय की समस्त स्त्रोतो से वार्षिक आय राज्य अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए समय-समय पर लागू अधिकतम आय सीमा होगी ।

लाभ:

प्रवेश लेने वाले अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को रूपये 50000- प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की जाती है ।

आवेदन कैसे करें

आवेदन आयुक्त अनुसूचित जाति विकास म.प्र भोपाल /सहायक आयुक्त/जिला संयोजक