बंद करे

मंदबुद्धि/ बहुविकलांग को आर्थिक सहायता

दिनांक : 18/06/2009 - | सेक्टर: शहरी , ग्रामीण

छः वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग और मानसिक रूप से अविकसित निशक्तजन के लिए सहायता अनुदान योजना के अंतर्गत परिवार को आर्थिक सहायता ।

लाभार्थी:

मध्यप्रदेश के निवासी हो। नि:शक्‍तता : 1. बहुविकलांग 2. मानसिक रूप से अविकसित 3.आटिज्‍म ग्रसित 4. सेरेब्रल पाल्‍सी

लाभ:

प्रतिमाह रू. 600 की आर्थिक सहायता ।

आवेदन कैसे करें

निर्धारित आवेदन पत्र में आवेदन ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत/ जनपद पंचायत, शहरी क्षेत्र में नगर निगम/ नगर पालिका/ नगर परिषद के कार्यालय या संयुक्त संचालक/उप संचालक सामाजिक न्याय में निम्नांकित अभिलेखों के साथ आवेदन करें :-
नि:शक्तनता का प्रमाण पत्र जिसमें मानसिक रूप से विकलांग होने का प्रमाण दिया गया हों।
आयु प्रमाण पत्र संबंधी दस्‍तावेज ।