अनुदान पर कडकनाथ चूजे का प्रदाय
1. उददेश्य कुक्कुट पालन के माध्यम से हितग्राहियों की आर्थिक स्थिति मे सुधार एवं कडकनाथ नस्ल के संरक्षण एंव संवर्धन हेतु।
2. योजना यह योजना सभी वर्ग के हितग्राहियों के लिये बिना लिंग भेद के 28 दिवसीय 40 चूजे, खाद्यान्न, औषधि, परिवहन का प्रावधानयोजना प्रदेश के समस्त जिलों मे संचालित है।
3. हितग्राही सभी वर्ग के कुक्कुट पालको के लिए ।
4. योजना इकाई बिना लिंग भेद के 28 दिवसीय 40 कडकनाथ चूजे
5. इकाई लागत
बिना लिंग भेद के 28 दिवसीय 40 चूजों का मूल्य प्रति चूजा रू 65/- रू. 2600.00
औषधि/टीकाकरण रू 5 प्रति चूजा रू.200.00
परिवहन (चिक बाक्स सहित ) रू. 210.00
कुक्कुट आहार 48 ग्राम प्रति पक्षी प्रतिदिन, 30 दिवस हेतु कुल आहार 58 किलो रू. 24 प्रतिकिलो रू. 1390.00
योग इकाई लागत रू 4400.00
अधिक जानकारी के लिये देखे http://www.mpdah.gov.in/
लाभार्थी:
सभी वर्ग के कुक्कुट पालको के लिए ।
लाभ:
सभी वर्ग के लिये 75 प्रतिशत हितग्राही अंश 25 प्रतिशत
आवेदन कैसे करें
संबंधित जिले के निकटतम पशु चिकित्सा अधिकारी/पशु औषधालय के प्रभारी /उपसंचालक पशु चिकित्सा ।