संविधान के अनुच्छेद 275(1) योजना
दिनांक : 01/04/2004 - | सेक्टर: ग्रामीण
माडा परियोजना क्षेत्र प्रभातपट्टन के आदिवासी बाहुल्य चिन्हित 66 ग्रामो में अद्योसंरचना के कार्य जैसे स्टॉपडेम, पुल-पुलिया, डब्ल्यूबी.एम., सीमेंट रोड, आंगनवाडी, सामुदायिक भवन आदि निर्माण कार्य किये जाकर उन ग्रामो को विकसित करना हैं ।
लाभार्थी:
ग्रामसभा स्तर पर आयोजित सभा ूमें अधोसंरचना के निर्माण कार्य की मांग ग्रामीणो द्वारा की जाती है। उक्त प्रस्ताव जनपद स्तर पर जाते है वहा से जिला कार्यालय को ्रपाप्त होते है।
लाभ:
अधोसंरचना के अन्तर्गत निर्माण किये जाते है।
आवेदन कैसे करें
समुहिक आवेदन पत्र संबंधित ग्राम की ग्राम में सभा को प्रस्तुत किया जाता है।