बंद करे

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम

दिनांक : 12/02/2015 - | सेक्टर: शहरी , ग्रामीण

मध्यप्रदेश के विकास के लिये लक्ष्य और नीतियों के निर्धारण का दस्तावेज म.प्र. विजन 2018 बनाया गया है। मध्यप्रदेष दृष्टि पत्र 2018 में महिला सशक्तिकरण का राज्य के विकास में समुचित उपयोग करने का लक्ष्य नियत है। लक्ष्य को मूर्तरूप देने के माध्यम से समाज कार्य स्नातक पाठ्यक्रम (सामाजिक नेतृत्व) के लिये मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम का शुभांरभ दिनांक 12.02.2015 को चित्रकूट में किया गया।
विभागीय वेबसाइट http://mpwcdmis.gov.in/

लाभार्थी:

1. शैक्षणिक योग्यता-मान्यता प्राप्त बोर्ड (मण्डल/परिषद से 10+2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण । 2. आयु -18 से 45 वर्ष । 3. पात्र हितग्राही- आगनबाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक, शौर्यादल सदस्य ।

लाभ:

पाठ्यक्रम का संचालन माडयूल शैली में होगा अर्थात् सफलतापूर्वक प्रथम वर्ष करने पर समाज कार्य में प्रमाण-पत्र (सर्टिफिकेट इन सोशल वर्क) दो वर्ष पूर्ण करने पर समाज कार्य डिप्लोमा इन सोशल वर्क और तीन वर्ष सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने पर समाज कार्य से स्नातक उपाधि सामुदायिक नेतृत्व में विशेषज्ञता सहित प्रदान की जायेगी।

आवेदन कैसे करें

प्रतिवर्ष माह मई में परियोजना अधिकारी या जिला कार्यालय में आवश्‍यक दस्‍तावेजों के साथ आवेदन किया जा सकता है।