अतिथि पोर्टल योजना
इस योजना के अतंर्गत होटल, सरायें, आश्रम, बोर्डिंग हाऊस , विश्रामगृह आदि मे ठहरने वाले यात्रियो की सुरक्षा, कानून व्यवस्था, एंव शांति बनाये रखने के उदेश्य से अतिथि पोर्टलयोजना (OCVRMS) को प्रारंभ किया गया
होटल, सरायें, आश्रम, बोर्डिंग हाऊस , विश्रामगृह आदि के मालिको के व्दारा इस अतिथि पोर्टलयोजना (OCVRMS) को लाँगिन कर अतिथि पोर्टलयोजना (OCVRMS) में जानकारी भरी जाये जिससे की आवश्यकता पढने पर जानकारी पुलिस की मद्दगार सावित हो सके जिससे शहरों/ ग्रामीणों क्षेत्रो से आये हुये य़ात्रियो की सुरक्षा की जा सके ।
होटल, सरायें, आश्रम, बोर्डिंग हाऊस , विश्रामगृह आदि के मालिको के व्दारा जिला-बैतूल में प्रतिदिन लगभग 20-30 व्यक्तियो को लाभ दिया जाता है
लाभार्थी:
होटल, सरायें, आश्रम, बोर्डिंग हाऊस , विश्रामगृह आदि के मालिको के व्दारा इस अतिथि पोर्टलयोजना (OCVRMS) http://atithi.mppolice.gov.in/ को लाँगिन करने के उपरांत ही जानकारी एकत्रित होगी ।
लाभ:
कानून व्यवस्था, सुरक्षा एंव विवेचना के दौरान पुलिस को ऐसे स्थानों पर ठहरने वाले यात्रियो की जानकारी की आवश्यकता होती है प्रायः जानकारी की गुणवत्ता ठीक न होने से होटल, सरायें, आश्रम, बोर्डिंग हाऊस , विश्रामगृह आदि में आने वाले यात्रियो को समस्या का सामना करना पढता है , गेस्ट/विजिटर के रूप में आकर समाजिक एंव अवांछनीय गतिविधियों को संचालित किये जाने वाले असमाजिक तत्वो से यात्रियो की सुरक्षा हो सके ।
आवेदन कैसे करें
होटल, सरायें, आश्रम, बोर्डिंग हाऊस , विश्रामगृह आदि के मालिको के व्दारा इस अतिथि पोर्टलयोजना (OCVRMS) http://atithi.mppolice.gov.in/ को लाँगिन कर अतिथि पोर्टलयोजना (OCVRMS) में जानकारी भरी जाये जिससे की आवश्यकता पढने पर जानकारी पुलिस की मद्दगार सावित हो सके जिससे शहरों/ ग्रामीणों क्षेत्रो से आय य़ात्रियो की सुरक्षा की जा सके ।