उदिता योजना
उदिता योजना अंतर्गत किशोरी के मासिक धर्म संबंधी स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया जााता हैं। यह योजना किशोरियों के पोषण व स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर विचार विमर्श के लिये एक मंच तैयार करके किशोरियों के लिये कार्यकलाप तैयार करती हैं।
विभागीय वेबसाइट http://mpwcdmis.gov.in/
लाभार्थी:
उदिता योजना अंतर्गत किशोरी के मासिक धर्म संबंधी स्वास्थ को बढ़ावा दिया जााता हैं। यह योजना किशोरियों के पोषण व स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर विचार विमर्श के लिये एक मंच तैयार करके किशोरियों के लिये कार्यकलाप तैयार करती हैं। सभी किशोरी बालिकाऍ एवं 18 से 49 वर्ष की महिलाऍ लाभार्थी होंगे।
लाभ:
आंगनवाड़ी केन्द्रों में स्थापित उदिता कार्नर के माध्यम से सेनेटरी नेपकीन का वितरण, पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा, किशोरी बालिकाओं में माहवारी स्वस्च्छता एवं पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी मुददो पर प्रशिक्षित किया जाता हैं।
आवेदन कैसे करें
आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से लाभान्वित किया जाता हैं।