बंद करे

जिले के बारे मे

बैतूल मध्य प्रदेश के दक्षिणी जिलों में स्थित है, जो सतपुड़ा की पहाडियो पर लगभग पूरी तरह से स्थित है। यह उत्तर में नर्मदा की घाटी और दक्षिण की ओर स्थित मैदानों के बीच सतपुड़ा श्रेणी की लगभग पूरी चौड़ाई में है। यह भोपाल डिवीजन का सबसे दक्षिणी भाग बनाता है। जिला 21-22 और 22-24 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77-10 और 78-33 डिग्री के बीच पूर्वी देशांतर तक फैला है और एक कॉम्पैक्ट आकार बनाता है, लगभग पूर्व और पश्चिम में मामूली प्रक्षेपण के साथ एक वर्ग। 

Collector and DM Betul
श्री नरेन्‍द्र कुमार सूर्यवंशी कलेक्टर एवम जिला दण्डाधिकारी